इस दुनिया का सब से खतरनाक मनुष्य अशिष्ट व्यक्ति होता है,
जो अपने व्यवहार से आम आदमी और ख़ास आदमी तक को कर देता है शर्मिन्दा। वह अचानक सामने वाले की इज्ज़त अपने असभ्य व्यवहार से कर देता है तार तार! सभ्यता का लबादा उतार देता है। अपने मतलब की जिन्दगी जीता है।
अभी अभी मेरे शहर के बाईस बी सेक्टर के भीड़ भरे बाज़ार में एक शख़्श अपने दोनों हाथों में एक तख्ती उठाए रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए घर घर गली गली घूमते देखा गया है। उसकी तख्ती पर लिखा है, " रक्त दानी विशिष्ट व्यक्ति होता है, जो प्राण रक्षक होता है।" यह देख कर मुझे अशिष्ट व्यक्ति का आ गया है ध्यान ! जो कभी भूले से भी नहीं दे सकता किसी जरूरतमंद को प्राण दान ! बल्कि वह अपने अहम् की खातिर बन जाता है शातिर और हर सकता है छोटी-छोटी बात के लिए प्राण।
इसलिए मुझे लगता है कि अशिष्ट व्यवहार करने वाला न केवल असभ्य बल्कि वह होता है सबसे ख़तरनाक जो जीवन में कभी कभी न केवल अपनी नाक कटा सकता है, यदि उसका वश चले तो वह अच्छे भले व्यक्ति को मौत के घाट उतरवा सकता है। अशिष्ट व्यक्ति से समय रहते किनारा कीजिए! खुद को जीवनदान दीजिए !! ०६/०३/२०२५.