तेरी सुन्दरता लगता है गहनो की मोहताज नहीं आंखों को देख तेरी ना आये ऐसा दुनियां का कोई ख्वाब नहीं देख तेरा लिबास ना डोले ऐसा मजबूत मेरा इमान नहीं अगर मिली किसी दिन यों ही भूल ना जाऊं खुद को कहीं
होंठ तेरे गुलाब जैसे मेरे सीने में दफन सुंदर अरमानों जैसे लगे देख तेरी जुल्फें ऐसे कोई जलजला मेरे दिल में आयेगा जैसे अगर कहीं डूबने लग जाऊं इस जलजले में पुकार लेना एक बार नाम मेरा तेरे होंठो से तैर लूंगा मैं भी जलजलें में तिनकों के जैसे तिनकों की इस संगत में भूल ना जाऊं खुद को कहीं