Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
Mar 2018
तेरा दीदार
करता रहा
फिर दिशाये
बदली और
तू तेरी मंज़िल
मैं मेरी मंज़िल
गूँजती आहते
की मिलेंगे कभी न कभी
दोबरा प्यारर के सागर में
जो न जुदा कर सके हमें।
।पर अगर मंज़िल ऐ भटकी
तो फिर मिलना मुश्किल।।।
चलो देखते है कि क्या होगा।।
Ravindra Kumar Nayak
Written by
Ravindra Kumar Nayak  30/M/India
(30/M/India)   
Please log in to view and add comments on poems