Submit your work, meet writers and drop the ads. Become a member
 
Arvind Bhardwaj Mar 2016
मैं हिंदी..

कभी सीने से मुझको लगाने वाले,
हर गीत में मुझे गुनगुनाने वाले,
बनी जब मैं माँ की लोरी,
मेरी गोद में वह सो जाने वाले,
मुझसे अब रिश्ता तोड़ चुके हैं।

जिनकी हर वेदना की मैं आवाज़ बनी,
खुशी से गुनगुनाये तो मैं साज़ बनी,
कभी सोने के पन्नों में खेला करती थी,
आज चंद हर्फ़ों की मोहताज़ बनी।

कभी तरन्नुम में तो कभी तरानों में थी,
प्यार में लिखे अफ़सानों में थी,
यौवन के मधुर संगीतों में थी,
इश्क़ में तड़पे तो मैं उनकी ज़ुबानों पे थी।

क्रांति के इंक़लाब में निहित,
हर दो तूक जवाब में थी,
अख़बारों के पन्ने बनकर,
जमघट बेहिसाब में थी,
विजय उद्घोष किया जब तुमने,
मैं बन इतिहास किताब में थी।

हर रूप में जिनको ममता दी,
जिनका था मैंने वरण किया,
उन्हीं बेटों में भरी सभा में था,
मेरा चीर हरण किया,
इतने वर्षों से जो मेरी,
गोदी में फल फूल रहे थे,
तड़प उठी मैं, देखा जब,
वह मुझको ही अब भूल रहे थे।

अंतर्वेदना के गहन दर्द से रोती मैं चित्कार रही थी,
हर कोई अनजान था मुझसे,
और मैं बेबस निहार रही थी, और मैं बेबस निहार रही थी।
Arvind Bhardwaj Mar 2016
One day after working for long I was taking a nap,
A pure white dove in the form of love, came & sitted in my lap.

I was shocked and also amaze,
I never thought about and never craze.

I was thinking what to do, keep with me or let her flew

Suddenly, my attention went on dove,
So sweet & So cute, I gone silent my feelings gone mute.
Heart was beating but mind was quite,
Is this a trap or everything alright?

Leave it and let it be, I thought..

With the passage of nights and days,
I was changing in many ways,
sometime I was dark, sometime I was grey,
I was behaving like an actor in Life's Play.

I was learning new things from dove,
How to Hate and How to Love.
How to accept and How to refuse.
How to have fun  and How to amuse.

I was so happy and so amused.
One day dove came and refused,
Dove said Its the time when I have to fly,
You learnt everything from me, Now learn How to CRY

That was the day when dove left my lap,
I remain silent for a long time gap.

Then I realized, sometime Life teach a lesson in the form of dove,
finally..
I learnt what I need, I will win yes indeed.
Arvind Bhardwaj Mar 2016
अबस-ए-ज़िंदगी मेरी, तेरी मोहताज हो गई,
जो हालत आज तक न थी, वो हालत आज हो गई।

चादर की सिलवटों में भी तेरा एहसास होता है,
बदलूं करवटें तो तेरा चेहरा पास होता है,

तेरी मौजूदगी भी पूरे शब भर राज हो गई,
अबस-ए-ज़िंदगी मेरी, तेरी मोहताज हो गई,
जो हालत आज तक न थी वो हालत आज हो गई।
Arvind Bhardwaj Mar 2016
ऐ साकी, ज़रा इस महफ़िल में पैमाने जाम तो दे,
थकी है तेरी रूह भी अब तो, इसको कुछ आराम तो दे।
ऐ साकी, ज़रा इस महफ़िल में पैमाने जाम तो दे,

रुत्बा-ए-महफ़िल है, लम्हों की सरगोशी है,
आज इस हवा में अजब सी मदहोशी है,
तू इन मदहोश हवाओं को तूफ़ानी अंजाम तो दे,
ऐ साकी, ज़रा इस महफ़िल में पैमाने जाम तो दे।
Arvind Bhardwaj Mar 2016
अंदेशा तेरे आने का हमें इस क़दर था,
पलकें ख़ामोश ही रहीं ,पर सो ना पाई।

हाल-ए-दिल भी कुछ ऐसा रहा,
आँखें नम तो रहीं पर रो ना पाई।

दाग-ए-सितम तेरे दिल इस कदर थे,
पाक कौसर भी जिसे धो ना पाई।

होना हम भी चाहते थे तेरा,
मिटाना चाहते थे ज़ीस्त-ए-तन्हाई,
किस्मत ही शायद हक़ में न थी ,
वरना यूँ ना मिलती बेबाक जुदाई।

ज़िन्दगी के इस चौसर में ,
न जीते हम ही, न जीते वो ही,
बस बिखरा फ़लसफ़ा मोहब्बत का,
फकत दिल-ए-एतबार ने मात खाई।
Arvind Bhardwaj Mar 2016
मुझे ये ग़म और ये ख़ुशी दोनों रास है,
चलने की आदत है और मंज़िल की तलाश है।

राह में जितने मिले सब अपने हैं, सब ख़ास हैं,
मेरी ज़िंदगी छोटी सही पर टुकड़े सबके पास हैं।

जब भी लगा टूटने, सबने समेटा हैं मुझको,
उलझा उलझनों में जब जब, सबने  लपेटा हैं मुझको,
कभी संग हंसे तो कभी संग रोए भी हैं,
बहुत से अपने मिले तो कुछ अपने खोए भी हैं।

जानता हूँ ज़िन्दगी है कुछ खोना तो कुछ पाना भी है,
सफ़र लम्बा है ज़िन्दगी का और दूर तक जाना भी है,
पर ना जाने क्यूँ, आज मेरी आँखें कुछ नम सी लगती हैं,
ज़िन्दगी पूरी तो है लेकिन फिर भी कुछ कम सी लगती है।

सबकी रूह, सबका प्यार, सबकी वफ़ा मेरे दिल के पास है,
मुझे ये ग़म और ख़ुशी दोनों रास है,
चलने की आदत है और मंज़िल की तलाश है।
Arvind Bhardwaj Mar 2016
The Happiness, The Pain
We lost much more with desire to Gain,

Someday sky shines, Someday it rain,
Someday we collected every single drop,
But someday it drain.

Oh my Lord make everyone happy,
Remove every stain.

I wish my Lord, you are everywhere, you know everything.

So **make a chance to meet beloved once again.
Next page